जय महर्षि गौतम,
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के विभिन्न शहरो में गौतमाश्रम है, जहाँ ठहरने से लेकर भोजन इत्यादि की व्यवस्था समाजजन के न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध है| महासभा का प्रयास है कि देश के विभिन्न शहरो में स्थित गौतमाश्रम की जानकारी एक जगह मिल सके, जिससे यदि हम उस शहर में जा रहे है तो वहाँ के सम्बंधित से संपर्क कर पहले से जानकारी ले सके और आवश्यकतानुसार गौतमाश्रम की सुविधाओं का उपयोग कर सके|
धन्यवाद
Search