जय महर्षि गौतम,
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज में हर वर्ग के लोग है, सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, खेती, पंडिताई, दुकान आदि करने वाले लोग है तो वहीं डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट भी है, कई बड़े उद्योगपति है, कई लोगो के पास बड़ी बड़ी कंपनियों के काम है, तो कई बड़े बड़े सरकारी पद पर है| समय समय पर "बिज़नेस समिट" कर लोगो को मिलाने का प्रयास हुआ है जो बहुत कारगर साबित हुआ| महासभा का प्रयास है कि इस पोर्टल के माध्यम से एक तरह के व्यवसाय से जुड़े लोगो का आपस में परिचय हो, जिससे वे एक दूसरे की कोई मदद कर सके| इसलिए आपसे निवेदन है कि आप जिस भी प्रोफेशन से जुड़े हो अपनी एंट्री इस पोर्टल पर जरूर करे|
धन्यवाद
Search