महासभा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा देश के विभिन्न शहरों में होने वाले आगामी कार्यक्रम एवं संपन्न हो चुके कार्यक्रम की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी|
धन्यवाद
महासभा कार्यकारिणी बैठक पुष्कर में
2024-05-22
08:00
पुष्कर
जय महर्षि गौतम
सभी समाज बंधुओं को सूचित करते हुवे हर्ष हो रहा है कि अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की पदाधिकारियों की बैठक पुष्कर में आयोजित की जाएगी। सभी से निवेदन है बैठक में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करावे।
अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन
2022-06-12
08:00
देवास (मध्यप्रदेश)
अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के सानिध्य एवं प्रांतीय इकाई के मार्गदर्शन में माँ चामुंडा की नगरी देवास (मध्यप्रदेश) में आगामी 12 जून 2022 को अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है|
समाज के व्यापारी बंधुओ से निवेदन है कि अपने व्यापार से सम्बंधित जानकारी पोर्टल पर दे, जिससे दूसरे समाज बंधू जो आपके व्यापार से सम्बंधित है उनको लाभ मिल सके|
विद्यार्थी
समाज के ऐसे विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा लेना चाहते है, आपसे निवेदन है कि जानकारी पोर्टल पर दे, जिससे महासभा के अन्तर्गत चयनित छात्र - छात्राओं की सहायता की जा सके|