अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की वेबसाइट के विमोचन के अवसर पर सभी पदाधिकारियों बधाई के पात्र है| अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के नेतृत्त्व में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज आज टेक्नोलोजी के युग में प्रवेश करने जा रहा है| यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि सम्पूर्ण भारत में निवास कर रहे गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज को इस माध्यम से एक मंच पर आने में सहायता मिलेगी| मैं आशा करता हूँ कि इस आधुनिक माध्यम से प्रारम्भ किये जा रहे विभिन्न प्रकल्प मिल का पत्थर साबित होंगे|
धन्यवाद
पुनः महासभा की सम्पूर्ण पदाधिकारियों की बहुत बहुत बधाई|
ओमप्रकाश जोशीअत्यंत हर्ष का विषय है कि अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की वेबसाइट बन कर तैयार हो चुकी है| हम सभी विगत कई महीनो से प्रयासरत थे कि आधुनिक और डिजिटल इंडिया के इस युग में हमारे समाज की वेबसाइट बने और उसकी सारगर्भित जानकारी सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं अपितु भारत के बाहर निवास कर रहे हमारे समाज बंधुओ तक पहुंचे|
हम इसके माध्यम से कई विभिन्न प्रकल्पों का प्रारम्भ करने जा रहे है| भविष्य में आपके सुझाव अनुसार हम ओर भी आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम का उपयोग करेंगे| आगामी योजना में हम समाज की एक एंड्रोइड एप्प बना रहा रहे है|
मैं महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते इस वेबसाइट को तैयार करने वाली पूरी टीम को बधाई देता हूँ|
धन्यवाद
सत्यप्रकाश जोशीवर्तमान डिजिटल युग में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के समस्त बंधुओ को एक प्लेटफार्म पर लाने के उद्देश्य से महासभा के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाशजी जोशी की प्रेरणा से हमारे समाज की वेबसाइट www.gurjargaudindia.com बनकर तैयार हुई है| मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि इस वेबसाइट के माध्यम से महासभा के कई प्रकल्पों को गतिमान करने में सहायता मिलेगी| महासभा का समाज को आधुनिकीकरण के पथ पर अग्रसर करने का यह प्रयास भविष्य में भी चलता रहेगा| आप सभी को बहुत बहुत बधाई|
धन्यवाद
जय किशन पंचारिया