जय महर्षि गौतम,
वर्तमान समय में समाज के प्रत्येक परिवार के लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों की तलाश करना दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है, अभी यह कार्य सगे संबंधियों के माध्यम से होता है| समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा "परिचय सम्मेलन" के आयोजन से अभिभावकों को सहायता मिलती है| महासभा ने अभिभावकों की इस समस्या के समाधान के लिए "ऑनलाइन पोर्टल" के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करने का प्रयास किया है| समाज के जो भी विवाह योग्य युवक-युवतियां है, उनकी एंट्री निचे दिए गए फॉर्म के द्वारा की जा सकती है, वही "सर्च" ऑप्शन के माध्यम से अभिभावक योग्य युवक-युवतियों को देख उनके परिवार से संपर्क कर सकते है| प्रत्येक "एंट्री" 6 माह तक इस पोर्टल पर रहेगी, उसके बाद स्वतः ही डिलीट हो जाएगी| इसका कारण है कि 6 माह में यदि किसी का सम्बन्ध हो जाता है तो उस एंट्री की पोर्टल पर आवश्यकता नहीं है और अगर 6 माह की अवधि में भी सम्बन्ध तय नहीं होता है तो आप एंट्री नहीं हटाने के लिए gurjargaudindia@gmail.com पर सूचित करे या पुनः एंट्री कर सकते है| महासभा को पूर्ण विश्वास है कि यह प्रयास निश्चित रूप से अभिभावकों की चिंता को दूर करने में मिल का पत्थर साबित होगा|
धन्यवाद
सर्च