विद्यार्थी

जय महर्षि गौतम,

महासभा का यह "Dream Project" है, महासभा समाज के मेधावी बच्चो को खोजकर उनकी शिक्षा में सहायता करना चाहती है| समाज में शिक्षा क्षैत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोग है, जिनके माध्यम से यह सेवा प्रकल्प चलाया जा रहा है| ऐसे समस्त विद्यार्थियों से अनुरोध है वे अपनी एंट्री इस पोर्टल के माध्यम से करे, महासभा योग्य विद्यार्थियों का चयन कर उनकी सहायता सहायता करेगी|

धन्यवाद

Search

विद्यार्थी

महासभा कार्यालय:
आयकर कॉलोनी,
पावटा सी रोड़,
जोधपुर (राजस्थान) 342006