अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा की स्थापना सन 1936 में हुई थी| संस्था का पंजीयन सन 1950 में हुआ था| वर्तमान में महासभा का कार्यालय जोधपुर में स्थित है| महासभा के अन्तर्गत अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महिला महासभा एवं अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ युवक संघ एवं देश के विभिन्न राज्यों में प्रांतीय इकाई भी कार्यरत है|
अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के वर्तमान अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश जी जोशी के नेतृत्व में पुरे देश में समाजोत्थान के विभिन्न कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाये जा रहे है| अध्यक्ष जी ने अपने कार्यकाल के दौरान राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि प्रदेशो का दौरा कर समाज को एक रूप में लाने का प्रयास किया है|