जय महर्षि गौतम,
महासभा ने कई प्रकल्पों को आरम्भ करने का संकल्प लिया है, यह पोर्टल एक माध्यम है सभी प्रकल्पों को एकीकृत करने का, किन्तु यह संभव होगा जब समाज के प्रत्येक सदस्य की भागीदारी रहेगी| भविष्य में इसमें कई सुधार होना प्रस्तावित है, किन्तु आप सभी समाजजनों से निवेदन है कि आपके सुझाव अत्यंत आवश्यक है, आपकी ओर से आये सुझावों को महासभा गंभीरता से विचार कर उनको अमल में लाने का पूरा प्रयास करेगी|
धन्यवाद